तेज़ रफ़्तार ने छीनी एक शिक्षिका की ज़िंदगी: स्कूल जाते समय दर्दनाक हादसे में हेमा पंत की मौत

हल्द्वानी। शहर में तेज़ रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का एक और भयावह चेहरा सामने आया है। गुरुवार सुबह बरेली रोड स्थित मंडी के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में निजी स्कूल की शिक्षिका हेमा पंत (49) की मौत हो गई। हादसे के वक्त वह अपनी सहेली के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थीं।

तीनपानी निवासी हेमा पंत गौजाजाली स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थीं। रोज़ की तरह वह गुरुवार सुबह अपनी सहेली पुष्पा मेहरा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। मंडी के पास स्कूटी अचानक अनियंत्रित हो गई और हेमा पंत सड़क पर गिर पड़ीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल डाला।

स्थानीय लोगों ने डंपर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल हेमा को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस हादसे में स्कूटी चला रही पुष्पा मेहरा भी घायल हुई हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हादसे की ख़बर जैसे ही परिजनों तक पहुँची, घर में कोहराम मच गया। एक शिक्षिका, एक मां, और समाज की जिम्मेदार नागरिक इस दर्दनाक हादसे में हमसे हमेशा के लिए जुदा हो गईं।

पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाली पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें