
तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा: मुख्यमंत्री के हल्द्वानी आगमन पर बदलेगा ट्रैफिक सिस्टम, जानिए 17 मई का डायवर्जन प्लान
हल्द्वानी। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र में प्रस्तावित भ्रमण एवं तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा कार्यक्रम के दृष्टिगत हल्द्वानी शहर में विशेष यातायात डायवर्जन योजना लागू की जा रही है। यह व्यवस्था 17 मई को प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में निम्नलिखित मार्गों एवं पार्किंग स्थलों में बदलाव किए गए हैं:
मुख्य डायवर्जन और मार्ग व्यवस्था:
- भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध:
समस्त भारी वाहन प्रातः 06:00 बजे के बाद शहर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। पूर्व से मौजूद भारी वाहनों को सुबह 6 बजे तक हर हाल में शहर से बाहर निकलना होगा। - रामपुर रोड डायवर्जन:
रामपुर रोड से आने वाले सभी वाहन आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल, क्रियाशाला तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से आगे बढ़ेंगे। - बरेली रोड डायवर्जन:
बरेली रोड से आने वाले वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई, फिर आईटीआई तिराहा होते हुए कैंसर अस्पताल से क्रियाशाला तिराहा और मुखानी की ओर जाएंगे। - कालाढूंगी रोड यातायात:
कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन लालडॉट तिराहा / मुखानी चौराहे से डायवर्ट होकर अपने गंतव्यों को जाएंगे। - पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहन:
ये वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड के रास्ते आगे बढ़ेंगे। अन्य वाहन कॉलटेक्स तिराहा / हाईटिल तिराहा से पनचक्की तिराहा होते हुए चम्बल पुल से लालडॉट तिराहा / ऊँचापुल के रास्ते गंतव्य की ओर जाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था:
- बसें (आम नागरिकों हेतु):
आमजन को लाने वाली बसें मिनी स्टेडियम के पास यात्रियों को उतारकर तिकोनिया चौराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा या महारानी होटल तिराहा होते हुए एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान में पार्क की जाएंगी। - व्यक्तिगत वाहन (अतिथि):
निजी वाहनों से आने वाले लोग रामलीला ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे। - आयोजक, प्रशासन एवं मीडियाकर्मी:
इनके वाहन आयुष अस्पताल पार्किंग, सरस मार्केट, एवं एचडी फाउंडेशन स्कूल में पार्क किए जाएंगे। - टेम्पो संचालन:
ओके होटल / मिनी स्टेडियम रोड से चलने वाले टेम्पो नगर निगम के पास नहर कवरिंग रोड से संचालित होंगे।
विशेष सूचना:
सिंघी चौराहा से आवास विकास तिराहा तक नैनीताल रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
निवेदन:
शहरवासियों से अनुरोध है कि निर्धारित डायवर्जन एवं पार्किंग निर्देशों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें, जिससे कार्यक्रम को सुचारू एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न किया जा सके।
