तकनीकी शिक्षा की ओर प्रेरित करने निकला मुक्त विश्वविद्यालय का कंप्यूटर साइंस विभाग

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी द्वारा सोमवार को क्षेत्रीय शिक्षण संस्थानों में प्रचारात्मक शैक्षणिक दौरा आयोजित किया गया

इस दौरान विश्वविद्यालय की टीम ने एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर कनिया (रामनगर), एसआईएमटी और आईएमटी (काशीपुर), एससी गुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (काशीपुर) तथा ड्रोन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (रुद्रपुर) का भ्रमण किया।

दौरे के दौरान विद्यार्थियों को कंप्यूटर साइंस के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों—एमसीए, एमएससी (आईटी), एमएससी (सीएस), बीसीए सहित वोकेशनल स्टडीज़ के प्रमाणपत्र कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। टीम ने इन पाठ्यक्रमों के करियर और व्यावसायिक लाभ पर भी प्रकाश डाला।

साथ ही विद्यार्थियों को SWAYAM प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध डिजिटल फॉरेंसिक्स और वेब टेक्नोलॉजी जैसे ऑनलाइन पाठ्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बताया गया कि ‘स्वयं पोर्टल’ पर गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन कोर्स भारत सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं।

यह दौरा विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा के महत्व की समझ विकसित करने और उन्हें डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप करियर निर्माण हेतु प्रेरित करने में अहम साबित होगा।

कार्यक्रम में डॉ. एस. गुणवंत, श्रीमती ललिता, सुश्री हिमानी, डॉ. बलविंदर सिंह, डॉ. आनंद पटवाल, श्री मयंक पांडे तथा श्री शमशेर सिंह सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें