ड्रग्स फ्री देवभूमि की ओर सख्त कदम: नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत SOG व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

उत्तराखण्ड शासन द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के लक्ष्य को मूर्त रूप देने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में समस्त थाना, चौकी एवं एसओजी प्रभारियों को नशा तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

पहला मामला – थाना कोतवाली हल्द्वानी की कार्रवाई

दिनांक 19.05.2025 को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान भट्ट क्रेन सर्विस, पानी की टंकी के पास, तीनपानी हल्द्वानी से अभियुक्त मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद साबिर (उम्र 26 वर्ष) निवासी बहेड़ी, बरेली (उ.प्र.), हाल निवासी बनभूलपुरा, को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 45 अवैध नशीले इंजेक्शन (REXOGESIC Buprenorphine) बरामद किए गए।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना हल्द्वानी में FIR संख्या 151/25, धारा 8/22/29 NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम:

उपनिरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा (चौकी मंडी)

उपनिरीक्षक संजीत राठौर (प्रभारी SOG)

हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव (SOG)

कांस्टेबल ललित मेहरा (चौकी मंडी)

दूसरा मामला – थाना बनभूलपुरा की कार्रवाई

दिनांक 20.05.2025 को मोहम्मद फिरोज पुत्र अहमद रज़ा (उम्र 28 वर्ष), निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नंबर 31, बनभूलपुरा को जुनैद के घर के नीचे, शटर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 18 इंजेक्शन Buprenorphine व 16 इंजेक्शन AVIL Pheniramine Maleate (कुल 34 नशीले इंजेक्शन) बरामद किए गए।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में FIR संख्या 138/25, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह अभियुक्त वर्ष 2023 में भी NDPS एक्ट व दंगा/आगजनी के मामलों में जेल जा चुका है।

गिरफ्तारी टीम:

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी

उपनिरीक्षक मनोज यादव

कांस्टेबल सुच्चा सिंह

कांस्टेबल नरेंद्र गिरी

नैनीताल पुलिस का संकल्प – नशे से मुक्त देवभूमि का निर्माण

सम्बंधित खबरें