ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार छोटी रोड इंद्रानगर निवासी 35 वर्षीय विनोद कश्यप पुत्र हेमराज रविवार रात खाना खाने से पहले घर के बाहर घूमने निकला था। पुलिस के मुताबिक कुछ देर बाद ही परिजनों को स्थानीय लोगों से सूचना मिली की छोटी रोड के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पर विनोद ट्रेन की टक्कर लगने से घायल हो गया है। परिजन आनन-फानन उसे एसटीएच ले गए, जहां करीब आधे घंटे बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। विनोद के परिवार में उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं।

सम्बंधित खबरें