
टनकपुर नगर पालिका में सियासी भूचाल : 5 सभासदों का सामूहिक इस्तीफा, प्रशासन पर तानाशाही के गंभीर आरोप
उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर बड़ा भूचाल देखने को मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत की टनकपुर नगर पालिका में सोमवार को पांच सभासदों ने सामूहिक इस्तीफा देकर प्रशासन को हिला दिया।
इस्तीफा देने वालों में वार्ड नंबर 3 से दिलदार अली, वार्ड नंबर 4 से वकील अहमद, वार्ड नंबर 7 से चर्चित शर्मा, वार्ड नंबर 8 से आशा भट्ट और वार्ड नंबर 9 से बबीता वर्मा शामिल हैं। सभी सभासदों ने पालिका प्रशासन पर तानाशाही रवैये, उपेक्षा और विकास कार्यों में बाधा डालने के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पिछले छह महीने से वे अपने वार्डों में कोई विकास कार्य तक शुरू नहीं करा पाए।
सभासदों ने अपने इस्तीफे अधिशासी अधिकारी (ईओ) भूपेंद्र प्रकाश जोशी के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर को भेजे। इस्तीफे में पालिका के एक वरिष्ठ सहायक पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सभासदों का आरोप है कि जानकारी मांगने पर संबंधित अधिकारी असहयोगी रवैया अपनाते हैं और जनप्रतिनिधियों को लगातार नज़रअंदाज़ करते हैं।
ईओ ने नाराज सभासदों को मनाने की कोशिश की, लेकिन सभी अपने फैसले पर अड़े रहे। उनका साफ कहना है कि “जब चुने हुए प्रतिनिधियों की कोई सुनवाई ही नहीं हो रही, तो पद पर बने रहने का भी कोई औचित्य नहीं है।” नाराज सभासदों ने पालिका प्रशासन पर ‘हिटलरशाही’ का भी आरोप जड़ा।
इस सामूहिक इस्तीफे के बाद टनकपुर नगर पालिका परिषद में माहौल गरमा गया है। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष की चुप्पी और कार्यालय न पहुंचना भी चर्चाओं को और हवा दे रहा है। इधर, प्रशासन ने नाराज सभासदों को मनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं, लेकिन फिलहाल समाधान की संभावना दूर नज़र आ रही है।