जीएसटी नोटिसों से व्यापारी परेशान, रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने उठाई आवाज

रामनगर। रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को सीजीएसटी कार्यालय, रामनगर में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सुपरिटेंडेंट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन कार्यालय बाबू हरीश त्रिपाठी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

एसोसिएशन ने कहा कि रामनगर के अधिकांश व्यापारी समाधान योजना के तहत नियमित रूप से कर अदा कर रहे हैं, बावजूद इसके केंद्रीय जीएसटी कार्यालय द्वारा उन्हें रेगुलर डीलर मानते हुए 18 प्रतिशत कर जमा करने के नोटिस भेजे जा रहे हैं। यह न केवल समाधान योजना के नियमों के विपरीत है बल्कि व्यापारियों के साथ अन्याय भी है।

अधिवक्ताओं ने रोष जताते हुए कहा कि रामनगर में जीएसटी कार्यालय मौजूद होने के बावजूद यहां की फाइलें हल्द्वानी से संचालित की जा रही हैं, जो नियमानुसार गलत है। व्यापारियों को हल्द्वानी, नोएडा, मेरठ और लखनऊ से अपने को केंद्रीय जीएसटी अधिकारी बताकर फोन भी किए जा रहे हैं, जिससे पद के दुरुपयोग की आशंका और बढ़ गई है।

एसोसिएशन ने मांग की कि समाधान योजना से जुड़े व्यापारियों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए और टैक्स बार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ठोस कदम उठाए जाएं।

ज्ञापन देने वालों में टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे, उपसचिव मनु अग्रवाल, संजीव अग्रवाल और फैजुल हक शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें