जन समस्याओं का त्वरित समाधान: वार्ड 57 व 58 में जन सुविधा शिविरों में उमड़ा जनसैलाब

हल्द्वानी। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में जन सुविधा शिविरों की श्रृंखला के तहत गुरुवार, 14 अगस्त को वार्ड संख्या 57 और 58 में शिविरों का सफल आयोजन किया गया।

वार्ड 58, तल्ली हल्द्वानी स्थित हरी बैंक्वेट हॉल और वार्ड 57, मानपुर उत्तर स्थित दिव्या प्रभा स्कूल में आयोजित शिविरों में बिजली, पानी, सिंचाई, पूर्ति विभाग और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। नागरिकों ने अपनी शिकायतें और सुझाव सीधे विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखे, जिनमें से कई का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष पर त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी गई।

मुख्य उपलब्धियां:

आधार सेवा: 23 नए व संशोधित आधार कार्ड बनाए गए।

विद्युत विभाग: 5 शिकायतें (सभी अत्यधिक बिल) दर्ज, चेक मीटर लगाने की कार्रवाई शुरू।

जल संस्थान: 2 शिकायतों का मौके पर समाधान।

पूर्ति विभाग: राशन कार्ड सुधार, नाम जोड़े जाने और पते में बदलाव से जुड़े आवेदन पंजीकृत।

नगर निगम: 2 स्ट्रीट लाइट शिकायतें दर्ज, बारिश रुकते ही मरम्मत होगी।

UCC सेवा: विवाह पंजीकरण के आवेदन प्राप्त।

इन शिविरों की पृष्ठभूमि में 1 से 3 अगस्त तक हुई वे बैठकें हैं, जिनमें जिलाधिकारी ने नगर निगम पार्षदों के साथ शहर की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की थी। इन्हीं सुझावों के आधार पर नागरिकों की सुविधा के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे लोग अपने वार्ड में ही विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकें।

शिविर में वार्ड 57 की पार्षद श्रीमती रुक्मणी बिष्ट और वार्ड 58 के पार्षद श्री मनोज जोशी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लें। अगला जन सुविधा शिविर सोमवार, 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से वार्ड संख्या 55 (जन मिलन केंद्र) और वार्ड संख्या 56 (पार्षद कार्यालय) में आयोजित होगा।

सम्बंधित खबरें