
चौथे एम.एस. कुंवर मेमोरियल स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट : हल्द्वानी की जोड़ी ने 60+ डबल्स में जीता खिताब, जूनियर वर्ग में रोमांचक मुकाबले
देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित चौथा एम.एस. कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आज पांचवां दिन (03 सितंबर) परेड ग्राउंड स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के फ्लडलाइट युक्त स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।
60+ आयु वर्ग डबल्स इवेंट में हल्द्वानी के हेम कुमार पांडेय और हरीश प्रसाद की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए देहरादून के एच.एस. बिष्ट और एस.पी. सिंह को 7-3 से हराकर फाइनल जीत दर्ज की और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। खास बात यह रही कि एच.एस. बिष्ट अब तक ऑल इंडिया फॉरेस्ट मीट्स में 23 पदक (10 स्वर्ण, 7 रजत और 6 कांस्य) जीत चुके हैं।

अन्य वर्गों के नतीजे
अंडर-10 (बालक) : अथर्व चौधरी ने अरिंदम पवार को 5-0 से और शिवांश रावत ने प्रखर को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
अंडर-12 (बालक) : शिवांग रावत ने प्रिंस को 4-1 और वेदांत गुप्ता ने अथर्व चौधरी को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-14 (बालक) : आनंद विजय ने आदित्य नेगी को 5-3 और वेदांत गुप्ता ने चिन्मय को 5-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
अंडर-14 (बालिका) : सेहर ने आराध्या पांडेय को 4-1 और वृंदा ने ईशाना पालीवाल को 4-1 से हराकर फाइनल में पहुंचीं।
अंडर-16 (बालक) : जसकीरत सिंह ने शौर्य जलान को 6-0 व आरूष मंगल ने सात्विक को 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-18 (बालिका) : राजसी पाल ने आन्या को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

45+ आयुवर्ग सिंगल्स इवेंट में हल्द्वानी फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत डी.एस. बिष्ट ने देहरादून के त्रिदीप सजवान को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनाश कुंवर ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन, देहरादून के तत्वावधान में आयोजित होती है। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण मैचों में देरी हो रही है, जिससे मुकाबले देर रात तक चलने की संभावना बनी हुई है।