चोरगलिया पुलिस की बड़ी कामयाबी — 100 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल। जनपद नैनीताल में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चोरगलिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग व प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थाना चोरगलिया की पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 100 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पहला मामला: प्रतापपुर मोड़ के पास से गिरफ्तारी

दिनांक 03 जुलाई 2025 को थाना चोरगलिया पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान प्रतापपुर मोड़ के पास पुलिया के किनारे से एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ और तलाशी के दौरान अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम डौराडाम, नजीमाबाद, थाना किच्छा, जनपद ऊधमसिंहनगर के कब्जे से 50 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में मु0अ0सं0 68/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम:

हे0का0 पुष्कर सिंह

का0 शैलेन्द्र सिंह

का0 अंकुश चन्याल

दूसरा मामला: जंगल की ओर मोटरसाइकिल से तस्करी

इसी दिन चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा प्रतापपुर मोड़ से लगभग 200 मीटर हल्द्वानी की ओर जंगल की दिशा में चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त की पहचान लखवीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी ग्राम धौराडाम, नजीमाबाद, थाना किच्छा, जनपद ऊधमसिंहनगर के रूप में हुई। अभियुक्त मोटरसाइकिल संख्या UA06H-7877 (प्लेटिना) से 50 पाउच कच्ची शराब का परिवहन कर रहा था।

अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 67/25, धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम:

का0 उत्तम सिंह

का0 भारत भूषण

का0 राजेश सिंह

थानाध्यक्ष की अपील: नशे के खिलाफ सहयोग करें

थानाध्यक्ष राजेश जोशी ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस का साथ दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

सम्बंधित खबरें