
चूनाखान में 4 अक्टूबर से पुनः शुरू हो रहा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200, देश-विदेश के खिलाड़ी होंगे शामिल
चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल)। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान में 4 अक्टूबर 2025 से आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (लंदन) के अंतर्गत किया जा रहा है और टूर्नामेंट में दुनिया भर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।

डी.एस. रावत, निदेशक और टूर्नामेंट डायरेक्टर, ने बताया कि प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें लगभग 150 पुरुष और महिला खिलाड़ी शामिल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि अब तक 105 पुरुष और 10 महिला खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अविनीश रस्तोगी हैं।

हैम कुमार पांडेय, सचिव, डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन, नैनीताल ने बताया कि प्रतियोगिता में पंजीकरण का अंतिम दिन आज है। इच्छुक खिलाड़ी आईटीएफ मास्टर्स टूर कैलेंडर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पांडेय ने कहा कि जिला टेनिस एसोसिएशन इस प्रतियोगिता को स्थानीय क्षेत्र में टेनिस को बढ़ावा देने और इसे सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग दे रहा है।