चूनाखान में आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200 की धमाकेदार शुरुआत, मधुसूदन लिंगा ने रोमांचक मुकाबले में जीती बाजी

चूनाखान (नैनीताल)। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव में आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट-200 का भव्य आगाज़ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दर्शकों ने दिनभर शानदार टेनिस का आनंद उठाया।

कोर्ट नं. 01 पर हुए मुकाबले:
50+ आयु वर्ग के सिंगल्स मैच में हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) के मधुसूदन लिंगा ने मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) के विजय कुमार वर्मा को कड़े संघर्ष में 6-4, 1-6, 14-12 से पराजित किया। लिंगा सीनियर टेनिस सर्किट के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।
45+ वर्ग में अविनाश कुंवर को गौरव मिगलानी से वॉकओवर मिला।
40+ वर्ग में महेंद्र माही ने नैनीताल के जय राजपूत को 6-0, 6-0 से एकतरफा मात दी।

कोर्ट नं. 03 पर:
30+ वर्ग के मैच में अभिषेक कुमार यादव (लखनऊ) को राघव अरोरा से वॉकओवर मिला।
35+ वर्ग में करनवीर सिंह (रायबरेली) ने समरथ सिंह (गुड़गांव) को 6-2, 6-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

कोर्ट नं. 04 पर:
30+ वर्ग में सैलेंद्र सिंह सुरियाल ने क्षितिज पराशर (नोएडा) को 6-1, 7-6(5) से मात दी।
45+ वर्ग के मुकाबले में अमर जगाती (नैनीताल) ने गौरव बहल को 6-1, 3-2 से हराया। दूसरे सेट के दौरान स्वास्थ्य खराब होने पर गौरव बहल को मैच से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

कोर्ट नं. 05 पर:
30+ वर्ग में गुरपिंदर सिंह (ऊधम सिंह नगर) ने सचिन कुमार (देहरादून) को वॉकओवर दिया।

टूर्नामेंट डायरेक्टर डी.एस. रावत ने बताया कि आयोजन समारोह 6 अक्टूबर की अपराह्न में आयोजित किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि होंगे माननीय भूतपूर्व राज्य रक्षा मंत्री श्री अजय भट्ट।

आयोजन सचिव अविनीश रस्तोगी ने बताया कि रविवार को सभी कोर्ट्स पर मैच सुबह 8 बजे से प्रारंभ होंगे।
इस प्रतियोगिता के चीफ रेफरी एंटन डीसूजा (मुंबई) हैं।

आज खेल प्रांगण में हेम कुमार पांडे (सचिव, डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन, नैनीताल), ब्रिजमोहन सिंह बिष्ट (पूर्व मैनेजर, एसबीआई), डी.एन.एस. बिष्ट (सेवानिवृत्त आईजी), बसंत वल्लभ जोशी (सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट), ललित बेलबाल (वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय नैनीताल), कंचन लोहनी (चीफ मैनेजर, पीएनबी हल्द्वानी सर्किल) सहित स्थानीय ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज कराई और मैचों का आनंद लिया।

सायं फुलडलाइट में खेले गए मैचों का विस्तृत ब्यौरा कल जारी किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें