
चुनावी रणभूमि में गोलियों की गूंज: बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले फायरिंग, ग्रामीण घायल – माहौल गरमाया
नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले गुरुवार को हुई गोलीबारी ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। अज्ञात हमलावरों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें एक ग्रामीण के पैर में गोली लग गई। घायल को तुरंत बेतालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह हमला चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने और माहौल बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, हालात को काबू में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। चुनाव से ठीक पहले हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में तनाव और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।