चारधाम यात्रा में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था: केदारनाथ में तैनात 350 जवान, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा और सतर्कता दोगुनी

भारत द्वारा पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड सरकार ने भी चारधाम यात्रा और सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर दिए हैं। विशेष रूप से केदारनाथ धाम में अब 350 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं।

चारधाम यात्रा मार्ग की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें से कुछ कंपनियों को यूधम सिंह नगर जैसे संवेदनशील जिलों में भेजा गया है।

गृह सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों, बांध प्रोजेक्ट्स और भीड़भाड़ वाले इलाकों को नए सिरे से चिह्नित कर वहाँ सुरक्षा और खुफिया निगरानी को बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में व्यापक सतर्कता अभियान और वेरिफिकेशन ड्राइव शुरू की गई है।

अब तक सवा दो लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं, जिसमें से 1.5 लाख यात्री केदारनाथ, और 70,000 से अधिक बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं।

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णायक नेतृत्व की सराहना करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को देश की सुरक्षा के प्रति अडिग संकल्प बताया।

हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इसके तहत बदरीनाथ धाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर विशेष पूजा-अर्चना भी की गई।

सम्बंधित खबरें