चारधाम यात्रा: जानिए कब से होगी हेली टिकटों की बुकिंग

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से 20 अप्रैल से शुरू होगी। इस बार हेली टिकटों के दाम में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। वही इस साल से बदरीनाथ धाम के लिए भी हेली सेवा शुरू हो रही है। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो चुके है।

बता दें कि प्रदेश में हर वर्ष केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन किया जाता है। जिसके लिए सोनप्रयाग, गुप्तकाशी और सिरसी में तीन सेक्टर बनाए गए हैं। यहां बने हुए नौ हेलीपैड से केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं संचालित की जाती है।

सम्बंधित खबरें