चलती कार बनी आग का गोला: बाल-बाल बचे पिता पुत्र, देखे वीडियो

मंगलवार रात करीब नौ बजे हरिद्वार से डोईवाला जा रही एक कार में मोतीचूर फ्लाईओवर के पास अचानक आग लगी गई। कार सवार पिता पुत्र ने कूदकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि डोईवाला निवासी एकांस गुप्ता अपने पिता के साथ कार से डोईवाला जा रहे थे। जैसे ही वह मोतीचूर फ्लाईओवर पर पहुंचे उनकी कार से अचानक धुंवा निकलने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते कार से अचानक आग की तेज लपटें निकलनी लगी। दोनों लोग कार से कार से बाहर कूदे और खुद को सुरक्षित किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। कार में आग कैसे लगी इस बारे में अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए रायवाला थाना प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि फिलहाल इतना स्पष्ट हो पाया है कि कार में दो लोग सवार थे। दोनों रायवाला की रहने वाले है। कार में आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान हाइवे पर काफी देर तक जाम भी लग गया कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है।

सम्बंधित खबरें