घर में युवक ने लगाई फांसी, अज्ञात कारणों से की आत्महत्या

रूद्रपुर । गत सायं मौहल्ला जगतपुरा में अज्ञात कारणों से एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे कमरे में फांसी लटका देखा तो चीख पुकार हो गई। आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मौहल्ला जगतपुरा वार्ड 5 निवासी 26 वर्षीय शिशुपाल पुत्र भगवानदास अपनी पत्नी अनीता, पिता भगवानदास, मां विमला देवी, तीन भाईयों भूपराम, विनोद व हरीश तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहता था। बताया जाता है कि गत दिवस सारे परिवार ने मिलकर होली का पर्व मनाया था। सायं करीब 7.15 बजे शिशुपाल अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब परिजन उसे बुलाने गये तो कमरा भीतर से बंद मिला। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर भीतर देखा तो वहां शिशुपाल फांसी पर लटका मिला। उसे इस हालत में देख परिजनों ने शोर मचाया। शिशुपाल को फांसी से उतार कर परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने चिकित्सालय पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। बताया जाता है कि मृतक शिशुपाल का विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व ग्राम एरो तहसील शीशगढ़ बरेली निवासी अनीता के साथ हुआ था । उसकी कोई संतान नहीं थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का खुलासा हो सकेगा।

सम्बंधित खबरें