
ग्रामीण टेनिस को नया मुकाम देगा हल्द्वानी टूर्नामेंट, एक लाख की इनामी राशि के साथ होगा आयोजन
ऑप्टिमम टेनिस अकैडमी के तत्वावधान में देशभर के खिलाड़ी दिखाएंगे दम, जूनियर सुपर सीरीज़ भी होगी आकर्षण का केंद्र
हल्द्वानी। हल्द्वानी के चुना खान स्थित ऑप्टिमम टेनिस अकैडमी की मेज़बानी में इस वर्ष ग्रामीण टेनिस को बढ़ावा देने के लिए एक भव्य एक लाख रुपये इनामी मांस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता बीएलएम अकैडमी, स्व. बीएस रावत मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी और वेद प्रकाश गुप्ता मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 31 मई से 6 जून तक आयोजित होगी।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर से उत्कृष्ट ग्रामीण टेनिस खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजकों का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच प्रदान करना है।
खेल में युवाओं की बढ़ती रुचि को देखते हुए 7 जून से 13 जून तक सुपर सीरीज़ बॉयज़ एंड गर्ल्स टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को ₹700 का डेरिंग अलाउंस वेद प्रकाश गुप्ता मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से दिया जाएगा। कुल पुरस्कार राशि ₹1,00,000 स्वर्गीय वेद प्रकाश गुप्ता के परिवार द्वारा प्रदान की जाएगी।

टूर्नामेंट के सचिव अवनीश रस्तोगी ने जानकारी दी कि फैंस क्लब बैनर के अंतर्गत अकैडमी ने वर्ष 2024 में आईटीएफ इंटरनेशनल इवेंट का भी सफल आयोजन किया था। उन्होंने बताया कि इस बार आईटीएफ द्वारा चयनित रेफरी एटन डिसूजा की निगरानी में चार अंपायरों की टीम मैचों का संचालन करेगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि सितंबर 2025 में एशियाई टेनिस संघ (ATF) द्वारा 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक और बड़ी प्रतियोगिता अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी।
प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. समीर वर्मा, सचिन हम कुमार पांडे, बीएलएम अकैडमी डायरेक्टर साकेत अग्रवाल, ललित जोशी, रजत जोशी और देवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।
