गौलापार व भीमताल की 8 दुग्ध समितियों में ₹27.25 लाख का बोनस, ग्रामीणों में खुशी की लहर

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में शनिवार को गौलापार और भीमताल क्षेत्र की आठ दुग्ध समितियों में भव्य बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय प्रतिनिधि, दुग्ध संघ पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और सैकड़ों दुग्ध उत्पादक शामिल हुए।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश बिष्ट रहे, जबकि अध्यक्षता दुग्ध संघ की संचालक सदस्य हेमा पडियार ने की।

आंकड़ों के मुताबिक, गौलापार और भीमताल क्षेत्र की आठ समितियों ने मिलकर लगभग ₹8.18 करोड़ का दूध क्रय किया। इसके आधार पर उत्पादकों को ₹27.25 लाख का बोनस वितरित किया गया। इसमें भीमताल की तीन समितियों को लगभग ₹8.50 लाख का बोनस मिला।

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि दुग्ध समितियां केवल दूध खरीद-बिक्री का माध्यम नहीं हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने उत्पादकों से गुणवत्ता व पारदर्शिता बनाए रखने और सहकारिता की परंपरा को और मज़बूत बनाने का आह्वान किया।

बोनस पाकर उत्पादकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे प्रोत्साहन से न केवल पशुपालन को बढ़ावा मिलता है, बल्कि गांव की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होती है।

कार्यक्रम में दीपा रैकवाल, कलावती भौरियाल, पदमा आर्या, खष्टी देवी, संजय सिंह भाकुनी, मोहन जोशी, डॉ. रमेश मेहता, बीना आर्या, विपिन जंतवाल, लक्ष्मण सिंह गंगोला समेत बड़ी संख्या में दुग्ध संघ पदाधिकारी, कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें