गुणवत्ता और पहुँच को लेकर प्रतिबद्ध कुलपति: विज्ञान भवन का निरीक्षण, क्षेत्रीय निदेशकों संग की बैठक

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षणिक और प्रशासनिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई महत्त्वपूर्ण बैठकें कीं। उन्होंने दिन की शुरुआत विज्ञान भवन के निरीक्षण से की, जहाँ उन्होंने शिक्षकों के कक्षों सहित उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान प्रो. लोहनी ने कहा कि विज्ञान संकाय में संचालित सभी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक आधारभूत संसाधनों की पूर्ति की जाएगी। जिन शिक्षकों को बैठने या अन्य आवश्यक सुविधाएं नहीं मिली हैं, उन्हें जल्द ही ये सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि वे छात्रों के हित में मनोयोग से कार्य कर सकें।

इसके पश्चात कुलपति ने विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय सेवा निदेशालय की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें निदेशक सहित सभी आठ सहायक क्षेत्रीय निदेशक उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालयों को सशक्त और अधिक प्रभावी बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उनका उद्देश्य है कि अध्ययन केंद्रों और शिक्षार्थियों के बीच समन्वय को और बेहतर किया जाए, जिससे दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा राज्य के दुर्गम क्षेत्रों तक पहुँच सके।

प्रो. लोहनी ने प्रचार-प्रसार की दिशा में चल रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा तैयार किए गए वीडियो प्रस्तुतीकरण देखे। उन्होंने इन प्रस्तुतियों को और अधिक आकर्षक एवं प्रभावशाली बनाने के निर्देश दिए, ताकि विश्वविद्यालय की छवि व्यापक रूप से उभरे और उच्च शिक्षा हर घर तक पहुँचे।

प्रो. राकेश चंद्र रयाल
प्रभारी, जनसंपर्क अनुभाग
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें