गाइड हिमानी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

भारत स्काउट – गाइड उत्तराखंड, नैनीताल के पीo एमo श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग की छात्रा हिमानी गर्जोला ने राष्ट्रपति अवार्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी जिसके परिणाम स्वरूप हिमानी को राष्ट्रपति के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ l हिमानी ने वर्ष 2016 में उक्त विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश लिया और श्रीमती अनुराधा पांडेय मैंम के निर्देशन में गाइड कंपनी में प्रवेश लिया l प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान उत्तीर्ण करते हुये राज्य पुरस्कार प्राप्त करते हुए पीछे मुड़ कर नहीं देखा और राष्ट्रपति परीक्षा तक पहुँचते हुए दिनांक 31-08-2025 को भारत स्काउट – गाइड के तत्वाधान में नेशनल यूथ कॉमप्लेक्स गदपुरी, पलवल, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रपति रैली में प्रतिभाग कर आखिर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हस्ताक्षरों से सुशोभित प्रमाण पत्र प्राप्त किया l

भारत स्काउट – गाइड संस्था न केवल प्रमाण पत्र लेने के लिए है अपितु अनुशासन, चरित्र निर्माण, सामाजिक सदभावना, देशप्रेम, उत्तम नागरिक निर्माण, नेतृत्व क्षमता तथा प्रकृति से तादात्म का सुअवसर देती है l हिमानी ने अनेकों राष्ट्रीय कार्यक्रमों, राष्ट्रीय जम्बूरियों में भी अपनी सेवाएं दी हैं l साथ ही हिमानी को इस मुकाम तक पहुंचने में गाइड कैप्टन श्रीमती अनुराधा पाण्डेय ने अपना पूर्ण योगदान दिया।

हिमानी की इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट, सहायक जिला आयुक्त गाइड एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता पाठक, प्रादेशिक संगठन आयुक्त बी एस बिष्ट, जिला सचिव आर एस जीना,ब्लॉक सचिव कमलेश सती, गाइड कैप्टन अनुराधा पाण्डेय तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है l

सम्बंधित खबरें