
गनर हटाए जाने पर भड़के विधायक सुमित हृदयेश, बोले– “मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार और कप्तान की
हल्द्वानी। प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के नाम पर भाजपा सरकार ने नेताओं से गनर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश की सुरक्षा भी घटा दी गई।
गनर हटाए जाने से नाराज़ विधायक ने इसका कड़ा विरोध करते हुए नया गनर लेने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने सरकार और नैनीताल के पुलिस कप्तान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा—
“कप्तान की मौजूदगी में ही मुझ पर हमला और किडनैपिंग की घटनाएं हुई हैं। अगर मेरे साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और जिले के कप्तान की होगी।”
हृदयेश ने साफ किया कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। यह विवाद हाल ही में हुए नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान उनके साथ हुई अभद्रता के बाद और गहरा गया है।
इधर, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की सुरक्षा भी घटा दी गई है। सरकार के इस कदम ने सियासी हलकों में हलचल तेज कर दी है और इसे विपक्ष सरकार की राजनीतिक मंशा से जोड़कर देख रहा है।