
गंगोत्री धाम की यात्रा में बड़ा हादसा: मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालुओं की बस हाईवे पर पलटी, मची अफरातफरी
उत्तराखंड के गंगोत्री हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मध्य प्रदेश से गंगोत्री धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस धरासू के नालूपानी क्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। हादसे में कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यात्रियों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।
