खुशियों के माहोल में फिरा पानी, छाया दुखों का पहाड़

मोटाहल्दू। पाड़लीपुर गांव में रहने वाला एक गरीब परिवार अपने घर में पुत्र के नामकरण की खुशियां मना रहा था तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई , ऐसे में वहा खुशियों के माहोल में पानी फिर गया सभी लोग माहोल देखकर सन्न रह गए। गरीब परिवार का कहना है कि उसने बड़ी मेहनत कर झोपड़ी बनाई थी जो आग की भेट चढ़ गई , परिवार के लोगो ने सरकार से उचित मददत की मांग की है। ताकि वह दोबारा झोपड़ी बना सके।

सम्बंधित खबरें