खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर — नैनीताल पुलिस और SDRF की तेज़ कार्रवाई से 15 श्रद्धालु बचे, दो की मौत

एसएसपी मंजुनाथ टी.सी. देर रात अस्पताल पहुंचे, घायलों का हाल जाना

नैनीताल। शनिवार देर रात आमपड़ाव के पास दिल्ली से आए श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए।

सूचना रात 10:47 बजे डायल 112 पर मिली, जिसके बाद चौकी ज्योलीकोट से उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल और SDRF टीम भी मौके पर पहुंच गई।

खाई में गिरे वाहन (Tempo Traveller No. T0825CH5768B) से घायलों को पुलिस व SDRF ने साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया। घायलों को 108 एम्बुलेंस और हाईवे पेट्रोल कार की मदद से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल और सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी भेजा गया।

दौरान उपचार सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने
👉 गौरव बंसल (26 वर्ष) निवासी बदरपुर, दिल्ली
👉 सोनू कुमार (32 वर्ष) निवासी बरहेन गांव
को मृत घोषित किया।

घायलों की सूची में शामिल हैं:
अंशिका (21), सोनिया (32), सुशांत (8), दिशा (5), निकिता (20), श्वेता (25), पूर्वा (8 माह), यशी (2 वर्ष), अजय अग्रवाल (34), अनु अग्रवाल, शिल्पी (28), हेमंत, श्रुति (28), वंश और विजय (30) — सभी निवासी बदरपुर, नई दिल्ली हैं।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. हादसे की सूचना मिलते ही देर रात अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली और घायलों एवं परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

👉 पुलिस और SDRF की तत्परता ने बड़ा हादसा होने से बचाया, उनकी त्वरित कार्रवाई से कई लोगों की जान बची।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें