कुमाऊं का प्रतिष्ठित ‘स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025’ 15 अगस्त से चूनाखान में शुरू, दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल

चूनाखान (नैनीताल)। कुमाऊं क्षेत्र का बहुप्रतीक्षित स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025, 15 अगस्त से आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव में शानदार अंदाज़ में आयोजित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट लगातार चौथे वर्ष हो रहा है और इसे टेनिस प्रेमियों के बीच हल्द्वानी इन्विटेशनल टेनिस टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य टेनिस जैसे चिकित्सीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल को स्थानीय युवाओं में बढ़ावा देना और अधिक खिलाड़ियों को इस खेल से जोड़ना है।

टीमों की भिड़ंत

प्रतियोगिता में नैनीताल की 2, हल्द्वानी की 2, रानीखेत की 1, रुद्रपुर, चूनाखान और रामनगर की एक-एक टीम भाग लेगी। हर टीम में 6 खिलाड़ी होंगे।

मैच फॉर्मेट – टीम चैम्पियनशिप और डबल्स इवेंट के लिए दो पूल बनाए गए हैं, जिनकी शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

प्वाइंट सिस्टम – जीत पर 5 अंक, हार पर 0 और ड्रॉ पर 2 अंक मिलेंगे।

मैच नियम – सभी मैच वन सैटर होंगे, ड्यूस पर 3 प्वाइंट और 6-ऑल पर टाई ब्रेक (7 टू विन) होगा।

बॉल्स – मैचों में बाबलाट ऑल कोर्ट टेनिस बॉल्स का उपयोग किया जाएगा।

सिंगल्स इवेंट

सिंगल्स मुकाबले तीन आयु वर्गों में होंगे —

  1. 45 वर्ष से कम
  2. 45+ से 55 वर्ष
  3. 55+ वर्ष
    ये मैच नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे और कुल लगभग 46 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी

इस बार प्रतियोगिता में कई नामी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें शामिल हैं —

अमर जगाती (ITF MT100, 45+ वर्ग रनर-अप)

ललित मोहन जोशी (गोल्ड मेडलिस्ट, ऑल इंडिया फॉरेस्ट मीट 2024)

मोहित सिंह राठौर, देवेंद्र सिंह बिष्ट (सिल्वर मेडलिस्ट)

आसिम बेग, राजेश कुमार, हेमंत सिंघल (रुद्रपुर)

मानस तिवारी, सुमित तिवारी, गौतम जोशी, रजत सती (हल्द्वानी व रामनगर)

लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र सिंह बिष्ट आदि।

विशेष अतिथि व सम्मान

उद्घाटन – श्री डी.एस. रावत (सेवानिवृत्त एडिशनल इनकम टैक्स कमिश्नर)

विशिष्ट अतिथि – श्री कंचन लोहनी (मुख्य प्रबंधक, PNB हल्द्वानी सर्कल ऑफिस)

समापन समारोह – श्री सुमित गोयल (उपाध्यक्ष, UTA देहरादून) एवं श्री हरीश प्रसाद (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, NCERT भोपाल)

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे श्री डी.एन.एस. बिष्ट (सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक, CRPF)।

इस अवसर पर नैनीताल के वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी प्रो. जी.एल. साह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

देशभक्ति के साथ खेल का उत्सव

15 अगस्त को डीटीए नैनीताल परिवार, आप्टिमम टेनिस एकेडेमी और सभी प्रतिभागी खिलाड़ी संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस समारोह भी मनाएंगे, जिससे यह टूर्नामेंट खेल और देशभक्ति—दोनों का अद्भुत संगम बनेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें