काशीपुर बवाल: ‘आई लव मोहम्मद’ नारेबाजी से मचा हंगामा, अब तक 33 गिरफ्तार – 500 पर मुकदमा दर्ज, मास्टरमाइंड पकड़ से बाहर

काशीपुर। अल्ली खां चौक पर 21 सितंबर की देर रात बिना अनुमति निकाले गए जुलूस और ‘आई लव मोहम्मद’ नारेबाजी के मामले में पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। सोमवार को तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ अब तक 33 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। वहीं करीब 500 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखे हुए है।

जुलूस में बच्चों को बनाया ढाल, पुलिस पर हमला

मोहल्ला अल्ली खां इलाके में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और बच्चों को आगे कर नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने सख्ती दिखाई और कई आरोपियों को मौके से ही दबोच लिया।

मास्टरमाइंड नदीम गिरफ्तार, हनीफ और दानिश फरार

पुलिस ने बताया कि पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड और सपा से निष्कासित नेता नदीम अख्तर को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, नामजद आरोपी हनीफ गांधी और दानिश चौधरी अब भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

तीन नए आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने अब अनस पुत्र मोहम्मद इरशाद निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी, आरिश पुत्र अय्यूब निवासी मदर कॉलोनी और फैजान अंसारी पुत्र चांद मोहम्मद निवासी पुष्पक बिहार कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर और भी गिरफ्तारियां होंगी।

निष्पक्ष जांच की मांग

घटना के बाद सोमवार को भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौतम ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने बीएसपी के पूर्व नगर अध्यक्ष की रिहाई की मांग भी उठाई। इस मौके पर कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें