काठगोदाम गौलाबैराज से दानीजाला – अमृतपुर बाई पास का होगा निर्माण कार्य: विधायक कैड़ा

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र सहित कुमाऊ को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर काठगोदाम से गुलाबघाटी -रानीबाग तक हमेशा जाम की स्थति बनी रहती है जिसका समाधान करना अति आवश्यक है विधायक ने कहा वाहनों के अत्यधिक दबाव होने के कारण क्षेत्र के लोगो व नैनीताल, भीमताल आने -जाने वाले पर्यटको, पुरे कुमाऊ के लोगो को काफ़ी परेशानियो का समाना करना पड़ता है विधायक कैड़ा ने जाम की समस्या के समाधान हेतु pwd विभाग के अधिकारियो से काठगोदाम गोलाबैराज से दानीजाला -अमृतपुर तक बाई पास मोटर मार्ग बानने की कार्यवाही करने को कहा था विभाग ने बाई पास बनाने हेतु आँगणन तैयार कर शासन को भेज दिया गया है, विधायक कैड़ा ने कहा बाईपास बनाने हेतु शासन स्तर पर कार्यवाही चल रही है! जल्दी ही बाईपास मोटर मार्ग मै जिस दिशा मै कार्य किया जा रहा! विधायक ने कहा बाईपास मोटर मार्ग बनने से गुलाबघाटी -रानीबाग की जाम की स्थिति ख़त्म हो जाएगी।

सम्बंधित खबरें