
कांग्रेस प्रत्याशी पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप, नाराज ब्राह्मण समाज ने एकजुटता की अपील की
हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा सनातन धर्म का अपमान करने की घटना पर नाराज ब्राह्मण समाज ने नैनीताल रोड स्थित निजी रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा सनातन के अपमान से ब्राह्मण समाज आहत है । उन्होंने हिन्दुओं और ब्राह्मणों से एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने की अपील की।
पत्रकार वार्ता करते हुए आचार्य संजय जोशी ने कहा पिछले दिनों भाजपा प्रत्याशी गजराज़ बिष्ट ने कॉंग्रेस प्रत्याशी पर बनभूलपुरा में बंद कैमरो में सनातन के अपमान के आरोप लगाए थे , जिससे ब्राह्मण समाज आहत है ।उन्होंने सभी हिन्दुओं विशेषकर ब्राह्मणों को एकजुट होकर भाजपा को भरपूर समर्थन देने की अपील की , हिंदुओं में फूट डालकर राज करने की कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत है , आज देश के हिंदू के संगठित होने से केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं , देश का गौरव दुनिया में लगातार बढ़ रहा है ,देश हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है , अंतरिक्ष में तिरंगा फहरा रहा है , देश से आतंकवाद , भ्रष्टाचार का नामों निशान मिट गया है , हिंदुओं की आस्था का ध्यान अयोध्या में भव्य राम मंदिर , वनारस में विश्वनाथ कॉरिडोर , भव्य चारधाम यात्रा , जैसे धर्मक्षेत्र के विकास कार्य भी भाजपा नीत सरकारों में ही संपन्न हुए हैं । ऐसे में समस्त ब्राह्मण समाज भाजपा को अपना समर्थन दे ऐसी अपील आचार्य संजय जोशी ने की ।
पत्रकार वार्ता में आचार्य संजय जोशी, मनोज कांडपाल, सुभाष जोशी, खीमानंद जोशी, नवीन कांडपाल एवं विपिन बहुगुणा मौजूद थे ।
