कांग्रेस नेता के घर ईडी की छापेमारी, पूर्व सीएम के हैं करीबी

देहरादून में सीनियर कांग्रेसी नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा। ईडी की टीम केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के साथ 18 गाड़ियों से कांग्रेस नेता के घर पर पहुंची। वहां सुबह 4 बजे से ही सर्च ऑपरेशन शुरू किए जाने की जानकारी सामने आई है। मंगलवार को हो रही इस कार्रवाई ने देहरादून में राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है। हालांकि, अभी इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।सूत्रों के हवाले से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी की टीम ने कांग्रेस नेता के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए उनके आवास पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और कुछ नकदी भी बरामद किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार राजीव जैन पर करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी बन सकता है।

सम्बंधित खबरें