
कल से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ और मैदान में बारिश की संभावना
नैनीताल। कल से पहाड़ों में तीन दिन और मैदानों में दो दिन फिर बारिश की संभावना बनी हुई है। पहले सप्ताह भर हुई बारिश के बाद लगातार दिन में तेज धूप हो रही थी। लेकिन अब फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग देहरादून के अनुसार, 11 से 13 मार्च तक कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
बताया गया है कि पर्वतीय जिलों में 11 मार्च से बारिश और मैदानी इलाकों में 12 मार्च को कहीं हल्की और मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम 8.2 डिग्री और मुक्तेश्वर का अधिकतम 18 और न्यूनतम 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
