कर्ज के बोझ ने छीनी ज़िंदगी: एक ही परिवार के सात लोगों ने कार में ज़हर खाकर दी जान

पंचकूला में दर्दनाक हादसा — देहरादून निवासी परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की, मासूम बच्चे भी शामिल

पंचकूला। सेक्टर-27 की एक शांत रात उस समय मातम में बदल गई जब सोमवार को एक ही परिवार के सात लोगों ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। कार के भीतर पड़ी लाशों ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। मृतकों में दो दंपती, तीन मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं। यह दिल दहला देने वाला परिवार उत्तराखंड के देहरादून से ताल्लुक रखता था।

पुलिस के अनुसार, देर रात 11 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में कुछ लोग बेसुध हालत में हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सात लोग ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं। सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, पत्नी, तीन बच्चे और एक अन्य परिजन के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रवीन मित्तल ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था, लेकिन घाटे में जाने के कारण परिवार गहरे कर्ज में डूब गया था। आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव ने इस हृदय विदारक कदम की ओर धकेल दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी हिमाद्रि कौशिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सामूहिक आत्महत्या से पूरा इलाका शोक में डूब गया है और लोग स्तब्ध हैं कि कैसे एक पूरा परिवार एक साथ खत्म हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें