ओवरटेक करती बस से भिड़ी बाइक, 42 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत

सुयालबाड़ी (अल्मोड़ा)। आज दोपहर करीब 12 बजे क्वारब पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब केमू की एक बस ने ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान खत्याड़ी, अल्मोड़ा निवासी नरेंद्र सिंह बजेठा पुत्र लाल सिंह बजेठा के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस (UK04PA0711) ने क्वारब पुल पार करते समय एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान खैरना से अल्मोड़ा की ओर आ रही बाइक (WB10 8624) बस की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और नरेंद्र सिंह बस के अगले टायर के नीचे आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर क्वारब चौकी से एएसआई गोविंदी टम्टा, कांस्टेबल आनंद राणा, गोपाल बिष्ट और विजय आगरी मौके पर पहुंचे। घायल को 108 सेवा से सीएचसी सुयालबाड़ी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से की गई। घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई, जो अस्पताल पहुंचते ही फूट-फूटकर रो पड़े। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें