
ऑल इंडिया टेनिस सुपर सीरीज़ 2025 का भव्य समापन: देहरादून की मीरा सिंह चौधरी ने जीती तीन ट्रॉफियां
चूनाखान (बैलपड़ाव)। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान में आयोजित स्वर्गीय वेदप्रकाश गुप्ता स्मृति ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) द्वारा अनुमोदित अंडर-12 एवं अंडर-14 आयु वर्ग की राष्ट्रीय स्तरीय टेनिस सुपर सीरीज़ प्रतियोगिता 2025 का समापन शानदार ढंग से हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 13 जून को खराब मौसम के चलते दिन में मैचों को रोकना पड़ा, जिन्हें सायं में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
मीरा सिंह चौधरी का शानदार प्रदर्शन
कोर्ट नंबर-1 पर खेले गए फाइनल मुकाबलों में देहरादून, उत्तराखंड की होनहार खिलाड़ी मीरा सिंह चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया।
अंडर-12 गर्ल्स सिंगल्स के फाइनल में मीरा ने उत्तर प्रदेश की अदित्रि सिंह को 6-3, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
इसके बाद अंडर-14 डबल्स फाइनल में कर्नाटक की एनीसा मारियान के साथ जोड़ी बनाकर उन्होंने उत्तराखंड की माहिरा भाटिया और उत्तर प्रदेश की अदित्रि सिंह की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 7-6, 6-7, 10-8 से हराकर दूसरी ट्रॉफी भी जीत ली।
अंडर-14 सिंगल्स इवेंट के फाइनल में हालांकि मीरा को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उपविजेता बनकर उन्होंने तीसरी ट्रॉफी अपने नाम की।
इस तरह मीरा सिंह चौधरी ने तीन इवेंट्स में भाग लेते हुए दो में खिताबी जीत और एक में उपविजेता बनकर कुल तीन ट्रॉफियां हासिल कीं। उनका यह प्रदर्शन उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है।
भविष्य की स्टार खिलाड़ी
मीरा की प्रतिभा और संघर्ष को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यदि उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा, तो जल्द ही वे भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करती दिखाई देंगी।
सफल आयोजन के लिए सभी का आभार
टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री डी.एस. रावत ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए फैन क्लब मुरादाबाद, उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन, नैनीताल जिला टेनिस एसोसिएशन, चूनाखान टेनिस टीम, स्व. बी.एस. रावत वेलफेयर सोसाइटी, एंपायर्स टीम एवं स्थानीय पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इन सभी के सहयोग के बिना इतनी बड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन संभव नहीं था।





