ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड हाई अलर्ट पर: अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर गांवों तक सख्त निगरानी

देहरादून। पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से कड़ा कर दिया गया है। राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है और देहरादून सहित सीमावर्ती जिलों में पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमें सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं।

राज्य के संवेदनशील और अति-संवेदनशील इलाकों में बाहरी व्यक्तियों की पहचान और दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। कई संदिग्धों को थानों में लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का फोकस खासतौर पर उन इलाकों पर है जहां बाहरी राज्यों से लोग आकर रहते हैं।

इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकसी
उत्तराखंड की नेपाल से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बॉर्डर पर आने-जाने वालों की सख्त जांच की जा रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश से सटी सीमाओं पर भी वाहनों की गहन चेकिंग हो रही है।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक कार्रवाई
देहरादून जिले में शहर से लेकर देहात तक सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्धों की पहचान कर उन्हें थानों में लाया जा रहा है। पुलिस की कई टीमें बनाकर उन्हें चेकिंग और सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गाड़ियों की तलाशी के साथ-साथ यात्रियों के पहचान पत्र भी जांचे जा रहे हैं।

राज्य पुलिस के अनुसार, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी व्यवस्था अलर्ट मोड पर है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उठाए गए इन सुरक्षा कदमों का उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी खतरे को समय रहते टालना है।

सम्बंधित खबरें