एसएसपी नैनीताल ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक — लंबित विवेचनाओं पर फटकार, बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

दीपावली पर्व पर अलर्ट मोड में रही नैनीताल पुलिस — बाजारों में बढ़ेगी विजिबल पुलिसिंग

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) की अध्यक्षता में कोतवाली हल्द्वानी सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अपराधों, विवेचनाओं, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई।

एसएसपी ने जहां विवेचनाओं में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

🎖️ उत्कृष्ट कार्य पर 09 पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में बेहतर योगदान देने वाले 09 पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया—
1️⃣ सीपीयू प्रभारी जगदीश राम कोहली
2️⃣ उपनिरीक्षक विक्रम सिंह
3️⃣ उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी
4️⃣ अपर उपनिरीक्षक प्रकाश नगरकोटी
5️⃣ हेड कांस्टेबल जाकिर हुसैन
6️⃣ महिला कांस्टेबल भूमिका थाना
7️⃣ कांस्टेबल मोहम्मद हाशिम
8️⃣ कांस्टेबल रंजीत सिंह
9️⃣ ओपी आनंद सिंह बिष्ट

🔍 गुणवत्ता आधारित विवेचना पर जोर

एसएसपी मीणा ने कहा कि “विवेचना की गुणवत्ता और त्वरित निस्तारण पुलिस की साख से जुड़ा है।”
उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए और फॉरेंसिक टीम से बेहतर समन्वय स्थापित कर साक्ष्य संकलन में तेजी लाई जाए। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।

💥 दीपावली पर्व को लेकर पुलिस और फायर सर्विस अलर्ट

त्योहारों के दौरान सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए गए।

बाजारों, ज्वैलरी दुकानों, बैंकों और मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी जांच व निगरानी सुनिश्चित की जाए।

टप्पेबाजों, जेबकतरों और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

बिना अनुमति पटाखों की दुकान लगाने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

फायर सर्विस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फायर टेंडर और अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

🚨 नशे, अवैध शराब और साइबर अपराधों पर विशेष फोकस

NDPS पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब व शस्त्र रखने वालों पर अभियान चलाने के निर्देश।

साइबर अपराध और ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में ऑपरेशन कालनेमी के तहत त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया।

जनता में साइबर जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।

🚦 यातायात व्यवस्था और डेटा मैनेजमेंट की समीक्षा

ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश।

ट्रैफिक प्लान को पहले से जनता तक पहुंचाने पर जोर।

एसएसपी ने कहा — “ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस और डेटा परफॉर्मेंस दोनों मजबूत होने चाहिए।”

इस अवसर पर एसपी क्राइम/यातायात जगदीश चन्द्रा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल अमित कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार सहित सभी थाना, चौकी और यातायात प्रभारी मौजूद रहे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें