एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 : रोमांचक मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

चूनाखान, बैलपड़ाव स्थित आप्टिमम टेनिस एकेडेमी में चल रहे एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 के पांचवे दिन (18 सितम्बर) खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वर्षा बाधित मैचों के बाद फ्लड लाइट में खेले गए मुकाबलों और आज के मैचों में रोमांच चरम पर रहा।

कल रात खेले गए प्रमुख मुकाबले (वर्षा बाधित मैच)

गर्ल्स सिंगल्स में रिद्धि प्रफुल्ल ठक्कर, रिया जोद्धभाई, सिद्धि पांडेय, जैनिशा वियानी, परिनिथा कुट्टी पत्तरंबिल और सुमित क्रीना न्यासा सोलंकी ने जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई।

डबल्स मुकाबलों में देवांश कंबोज-गुरसान चहल, जापान के तोशुनोसूके उनामी-निहाल एस रेड्डी, शाहबाज सिंह संघेरा-घूमन अदेश्वीर सिंह तथा जैसिना वियानी-सौर्या पाटिल की जोड़ी ने शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आज के रोमांचक मुकाबले

बालक अंडर-14

सेमीफाइनल में आरव छल्लानी ने गुरसान चहल को 6-1, 6-3 से हराया।

अन्य मैचों में अंश शर्मा, मानव पटेल, मीरेश गिरधानी, सौर्य पाटिल, आदित्य वाडकर, क्रिस बेनीवाल और जितेश प्रयाग पटेल ने शानदार जीत दर्ज की।

बालिका अंडर-14

सेमीफाइनल में परिनिथा कुट्टी वत्तपरम्बिल ने सिद्धि पांडेय को 6-2, 7-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

खनक राइयानी सुधीर नरसीभाई ने कड़े संघर्ष में रिया जोद्धाभाई को 7-5, 3-6, 6-4 से मात दी।

अन्य मैचों में धृति शर्मा और रिद्मा मलिक विजयी रहीं।

आयोजन समिति की जानकारी

टूर्नामेंट निदेशक डी.एस. रावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों की एशियन लेवल रैंकिंग निर्धारित करती है। कल (19 सितम्बर) टूर्नामेंट का अंतिम दिन होगा, जिसमें शेष सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि आगामी 4 अक्टूबर से आप्टिमम टेनिस एकेडेमी में एक और बड़ा टूर्नामेंट आईटीएफ एमटी-200 आयोजित होगा। खिलाड़ियों के लिए एंट्री की अंतिम तिथि निकट है।

आज दर्शक दीर्घा से अभिभावकों और दर्शकों ने पूरे दिन खिलाड़ियों के शानदार खेल का आनंद लिया।

सम्बंधित खबरें