
एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 : दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले, भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
नैनीताल/चूनाखान। आप्टिमम टेनिस एकेडमी, बैलपड़ाव में जारी एशियन टेनिस फेडरेशन कप अंडर-14 के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। बालक और बालिका वर्ग में कई मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे।
बालक वर्ग (अंडर-14) परिणाम
मानव पटेल, अली खान रबीब, हरीश खान, घूमन अदेश्वीर सिंह और हेमंग धीर वदोदरिया ने शानदार जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
संघेरा सहाबाज सिंह, विराज जरवाल, आदित्य वाडकर, गुरुसान चहल और आरव छल्लानी भी विजेता बने।
जापान के तोशिनुसुके उमानी ने नीरव गुलिया को 6-0, 6-3 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की।
क्रिस वेणीवाल और एलपीएस लोकेश प्रताप सिंह ने 6-0, 6-0 की धमाकेदार जीत से सबका ध्यान खींचा।
बालिका वर्ग (अंडर-14) परिणाम
सह्याद्री चवडा, सावी भसीन, श्री हरिनिथा वैंकटेश और फलक मेहता विजयी रहीं।
भव्य उद्घाटन समारोह
शाम को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि श्री राकेश कोहली (डायरेक्टर, स्टैग आइकॉनिक कंपनी एवं अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस खिलाड़ी) का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र जंगपांगी (पूर्व मुख्य आयुक्त, आयकर विभाग) सहित जनपद नैनीताल के वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
टूर्नामेंट निदेशक अविनीश रस्तोगी ने बताया कि प्रतियोगिता के अगले दौर के मुकाबले 16 सितंबर को प्रातः 8 बजे से खेले जाएंगे। सचिव, डीटीए नैनीताल हेम कुमार पांडेय ने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में पहली बार आयोजित यह टूर्नामेंट स्थानीय खिलाड़ियों और टेनिस खेल के भविष्य के लिए बेहद शुभ संकेत है।