एमबीपीजी कॉलेज में एबीवीपी का ताबड़तोड़ कब्जा! अभिषेक गोस्वामी ने दर्ज की शानदार जीत, विरोधी मात खा गए

हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रतिष्ठित एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव–2025 का माहौल गरम रहा, लेकिन अंततः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपनी जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन किया। अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के अधिकृत प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कमल बोरा को भारी मतों के अंतर से मात देते हुए जीत हासिल की।

15वें और अंतिम राउंड की मतगणना में अभिषेक गोस्वामी को 1625 वोट और कमल बोरा को 1465 वोट मिले, यानी 160 वोटों की निर्णायक बढ़त। यह जीत एबीवीपी के लिए केवल संख्याओं का आंकड़ा नहीं, बल्कि कॉलेज में उनकी सत्ता और प्रभाव का प्रमाण भी है।

इस जीत के साथ ही एबीवीपी ने कॉलेज में लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया, जो संगठन की मजबूती और छात्रों में उसकी लोकप्रियता को उजागर करता है।

छात्रसंघ चुनाव के इस नतीजे ने कॉलेज के राजनीतिक परिदृश्य को पूरी तरह बदल दिया है और एबीवीपी की दबदबा भरी वापसी को साबित कर दिया है।

सम्बंधित खबरें