
एनसीसी शिविर में अनुशासन, प्रशिक्षण और संस्कृति का उत्कृष्ट संगम — 78 वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सफलता पूर्वक संपन्न
हल्द्वानी। 78 वाहिनी एनसीसी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएमपी रानीबाग में 29 जुलाई से 8 अगस्त तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है। समापन समारोह में अनुशासन, सैन्य प्रशिक्षण, राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

शिविर में नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिलों के 28 स्कूलों और कॉलेजों से आए कुल 500 कैडेट्स (जिसमें 180 बालिकाएं शामिल थीं) ने हिस्सा लिया। कैडेट्स को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण (.22 राइफल, INSAS और SLR), मानचित्र पढ़ना, आपदा प्रबंधन, पोक्सो अधिनियम, व्यक्तित्व विकास तथा राष्ट्रीय एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कैडेट्स को भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का भी प्रयास किया गया।

समापन समारोह में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुंदन शर्मा (सेना मेडल) ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा,
“कड़ी मेहनत को जीवनशैली बनाइए, सफलता स्वयं पीछे चले आएगी। मैं आप सभी के अनुशासन और समर्पण से अत्यंत प्रभावित हूं।”
उन्होंने कैडेट्स से जीवन में ऊँचाइयों को छूने और एनसीसी की यादों को हमेशा संजोए रखने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने शिविर के सफल संचालन में योगदान देने वाले एनसीसी अधिकारियों और पीआई स्टाफ की भी सराहना की।

समारोह में मुख्य अतिथि शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के चेयरमैन दयासागर बिष्ट और निदेशक ऋचा बिष्ट उपस्थित रहे। उन्होंने कैडेट्स की मेहनत और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

शिविर के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रशंसा पदक प्रदान किए गए। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाषा जोशी, लेफ्टिनेंट पीएस पडियार, कुलवंत सिंह खाती, बीबी जोशी, निर्मल सिंह, भीम सिंह, भानु प्रताप पांडे, वरिष्ठ जीसीआई सुमन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जावेद अहमद, और पीआई स्टाफ के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

