
एनसीसी ‘बी’ प्रमाणपत्र परीक्षा में सिंथिया स्कूल के कैडेट्स ने रचा इतिहास, 100% सफलता दर
हल्द्वानी। एनसीसी 78 वाहिनी हल्द्वानी से सम्बद्ध सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी के सीनियर डिवीजन व सीनियर विंग के 24 कैडेट्स ने एनसीसी ‘बी’ प्रमाणपत्र परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर कैडेट्स ने अपनी मेहनत और अनुशासन का उत्कृष्ट परिचय दिया।
परीक्षा में 15 कैडेट्स ने ए ग्रेड, 7 कैडेट्स ने बी ग्रेड, और 2 कैडेट्स ने सी ग्रेड प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम उनकी लगन, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का प्रतिफल है। उन्होंने विश्वास जताया कि कैडेट्स भविष्य में एनसीसी से प्राप्त प्रशिक्षण का सदुपयोग कर देश और समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी ले. नंद किशोर, सेकेंड ऑफिसर बी.बी. जोशी, मोहन चंद्र जोशी, रुचिता पांडेय, सुनीता तिवारी, एल.डी. पांडेय, के.सी. पंत सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने कैडेट्स की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
