
एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान: 409 युवा देशसेवकों को मिला ‘सी’ प्रमाण पत्र
हल्द्वानी। 78 वाहिनी एनसीसी हल्द्वानी के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों से जुड़े 409 कैडेट्स ने सत्र 2024-25 की ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल कुंदन शर्मा (सेना मेडल) ने सफल कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कर्नल शर्मा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि “सी” प्रमाण पत्र न केवल सेना में अधिकारी बनने का मार्ग प्रशस्त करता है, बल्कि यह कैडेट्स के आत्मविश्वास, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा की भावना को भी मज़बूत करता है। उन्होंने कहा कि एसएसबी साक्षात्कार की तैयारी के साथ एक ठोस प्रयास से युवा सेना में अधिकारी बन सकते हैं।
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि एनसीसी में प्राप्त अनुशासन और प्रशिक्षण को जीवन के हर क्षेत्र में लागू करें और अपने व्यक्तित्व तथा करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करें।
कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल अभिलाषा जोशी, वरिष्ठ कार्यालय सहायक जावेद अहमद, सूबेदार एम.एस. राव, ट्रेनिंग जेसीओ कृष्णा तथा पीआई स्टाफ सहित तमाम कैडेट्स उपस्थित रहे।
