
ऋषिकेश में वन सर्वे के विरोध में बवाल, रेलवे ट्रैक पर जाम; दो ट्रेनें रोकी गईं, पथराव से तनाव
ऋषिकेश। ऋषिकेश में मंशा देवी रेलवे फाटक के समीप रविवार को वन सर्वे के विरोध में स्थानीय लोगों का आक्रोश सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया, जिसके चलते ऋषिकेश से रवाना हुई दो यात्री ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा। स्थिति को देखते हुए रेलवे और प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, गंगानगर एक्सप्रेस को मंशा देवी रेलवे फाटक से कुछ दूरी पहले ही रोक दिया गया, जबकि कोच्चिवाली एक्सप्रेस को वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर खड़ा करना पड़ा। इस दौरान कुछ उग्र प्रदर्शनकारियों ने रेलवे संपत्तियों पर पथराव कर दिया, जिससे नुकसान पहुंचने की सूचना है। पथराव की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाया। कार्रवाई से नाराज कुछ लोगों ने आरपीएफ पर भी पथराव किया।
हालांकि, यह पथराव प्रतीकात्मक विरोध के रूप में बताया जा रहा है। बाद में अन्य प्रदर्शनकारियों के समझाने पर उग्र लोग शांत हो गए। इधर, बापू ग्राम के समीप नंदू फार्म क्षेत्र में भी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास वाहनों को आंतरिक मार्गों पर जाने से रोक दिया। इसके चलते ऋषिकेश से लेकर आईडीपीएल गेट नंबर दो तक करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे वाहनों को आगे बढ़ने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि रविवार को वन सर्वे का तीसरा दिन था, लेकिन विरोध के चलते कई इलाकों में विभागीय टीमों को सर्वे के लिए अंदर जाने नहीं दिया गया। जाम और विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे ट्रैक पर ट्रेन संचालन पूरी तरह प्रभावित रहा।









