
ऋषिकेश में लौटेगा रोमांच: 27 सितंबर से गंगा में फिर गूंजेगी राफ्टिंग की गूंज
रोमांच के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। ऋषिकेश में गंगा नदी पर राफ्टिंग का रोमांच एक बार फिर लौटने जा रहा है। कौड़ियाला से मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में 27 सितंबर से राफ्टिंग गतिविधियां फिर से शुरू होंगी।
पर्यटन विभाग की टेक्निकल टीम और प्रशिक्षित गाइडों ने गंगा में रेकी रन कर सुरक्षा इंतज़ामों का बारीकी से निरीक्षण किया। रिपोर्ट में राफ्टिंग मार्ग को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया गया है।
गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति के सचिव जसपाल चौहान ने बताया कि भारी बारिश और गंगा के बढ़े जलस्तर (338 मीटर) के चलते पिछले ढाई महीने से राफ्टिंग बंद थी। फिलहाल पहाड़ों में बारिश थम गई है और नदी का जलस्तर सामान्य हो चुका है।
राफ्टिंग संचालकों और गाइडों में उत्साह का माहौल है, वहीं पर्यटक भी अब सुरक्षित तरीके से गंगा के प्रचंड प्रवाह में रोमांचक राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे।