उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का 20वां स्थापना वर्ष — स्वर्णिम सफलता उत्सव 13 अगस्त से, IIT रुड़की से तकनीकी सहयोग हेतु एमओयू

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय अक्टूबर 2025 में अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय “स्वर्णिम सफलता उत्सव” से होगी। कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने सोमवार को पत्रकारों को जानकारी दी कि यह आयोजन सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि अकादमिक संवाद, पैनल चर्चाओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अनुभव साझा करने का एक महत्त्वपूर्ण मंच होगा।

कुलपति ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को लेकर प्रचार-प्रसार का पहला चरण (3–7 अगस्त) ऋषिकेश व देहरादून में संपन्न हो चुका है, जबकि दूसरा चरण 18–24 अगस्त को पहाड़ी क्षेत्रों में होगा। विश्वविद्यालय ने थर्ड जेंडर समुदाय और सैनिक विधवाओं के लिए निशुल्क पाठ्यक्रम की घोषणा की है, साथ ही एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया गया है ताकि उन्हें स्वरोजगार के अवसर मिल सकें।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क का समय बढ़ाकर सुबह 8 से शाम 8 बजे तक कर दिया गया है। साथ ही, 15 अगस्त को विश्वविद्यालय का सामुदायिक रेडियो “हैलो हल्द्वानी” एप लॉन्च होगा, जिससे देशभर के विद्यार्थी जुड़ सकेंगे। शीघ्र ही IIT रुड़की के साथ एमओयू साइन होगा, जिससे तकनीकी उन्नयन को बढ़ावा मिलेगा।

त्रिदिवसीय कार्यक्रम मुख्य आकर्षण:

13 अगस्त : शोधार्थियों व पूर्व छात्रों का संवाद, प्रो. दीवान सिंह रावत और बीबीसी के पूर्व पत्रकार राजेश जोशी के व्याख्यान, शोधार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता।

14 अगस्त : प्रो. दुर्गेश पंत (महानिदेशक, उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद) और FRI देहरादून के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक का संबोधन, विवि के 20 वर्षों का सफरनामा वीडियो प्रस्तुति।

15 अगस्त : झंडारोहण, कुलपति का संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम।

इस मौके पर वित्त नियंत्रक सूर्यप्रताप सिंह, प्रो. गिरिजा प्रसाद पांडे, प्रो. मंजरी अग्रवाल, प्रो. राकेश चन्द्र रयाल, प्रो. आशुतोष भट्ट, प्रो. कमल देवलाल, डॉ. राजेन्द्र कैड़ा, कुमार मंगलम, राजेश जोशी व विनीत पौड़ियाल उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें