उत्तराखंड में बारिश का कहर: अलकनंदा-मंदाकिनी नदियां उफान पर, श्रीनगर-रुद्रप्रयाग में हाई अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां रौद्र रूप में बह रही हैं, जिसके चलते श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं।

धारी देवी मंदिर पर खतरा मंडराया

श्रीनगर स्थित पवित्र धारी देवी मंदिर तक अलकनंदा का पानी पहुंच चुका है। मंदिर की पार्किंग पूरी तरह जलमग्न हो गई है, जिससे दुकानदारों ने दुकानें खाली कर दी हैं। श्रीनगर पुलिस ने श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से नदी किनारों से दूर रहने की अपील की है।

अल्केश्वर घाट पर अलकनंदा का रौद्र रूप

श्रीनगर के अल्केश्वर घाट पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। तेज़ बहाव के कारण आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं।

बद्रीनाथ राजमार्ग ठप, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

लगातार बारिश से बद्रीनाथ राजमार्ग भी प्रभावित हो गया है। श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच पपड़ासू पुल के पास अलकनंदा नदी सड़क पर आ गई है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है और वैकल्पिक मार्गों से भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

कालसी-चकराता मार्ग भी बंद

भारी बारिश के कारण जजरेड में कालसी-चकराता मार्ग भी बंद हो गया है। मलबा और पानी भरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। प्रशासन ने सड़क खोलने के लिए JCB मशीनें लगाई हैं, लेकिन लगातार बारिश से हालात नियंत्रण में नहीं आ पा रहे हैं।

प्रशासन की अपील – सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं। SDRF और पुलिस टीमें हाई अलर्ट पर हैं। साथ ही, लोगों से अफवाहों से बचने और केवल प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में प्रशासन और जनता दोनों को मिलकर इस आपदा से निपटने की चुनौती का सामना करना होगा।

सम्बंधित खबरें