उत्तराखंड में फिर बारिश-बर्फबारी से बढ़ सकती है मुसीबत, विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून। प्रदेश में बारिश-बर्फबारी से एक बार फिर मुसीबत बढ़ सकती है। हालांकि राजधानी देहरादून में आज सुबह की शुरुवात हल्की धूप के साथ हुई। वहीं मंगलवार देर रात से उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके प्रभाव से बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू होगा। इसके सात मार्च तक बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आ प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं

सम्बंधित खबरें