
उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर: मंगलौर में दर्दनाक हादसा, कार ट्रॉली में घुसी, दो की मौत
उत्तराखंड में तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मेरठ से हरिद्वार जा रही एक कार मंडावली गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रॉली में जा धंसी और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान शुभम गोयल (पुत्र राजेंद्र गोयल, निवासी गुरुद्वारा रोड, मोदीपुरम, मवाना, मेरठ) और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। घायल को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से रुड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया और अस्पताल का माहौल चीख-पुकार से भर गया।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
