उत्तराखंड में तापमान बढ़ने के साथ ही बढ़ीं मुश्किलें, धधकने लगे जंगल

उत्तराखंड के कई जिलों में वनाग्नि से ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ने लगीं हैं। अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक में वन पंचायत के जंगल में आग लग गई। कर्मचारी अन्य जगह आग बुझाने के लिए गए होने के कारण ग्रामीणों और हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर खुद ही आग बुझाने में जुट गए।

बाद में वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। इसके बाद सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार, रविवार को ताकुला ब्लॉक के नाई, ढोल, भकूना, भट्टगांव, पाटिया, रैत के वन पंचायत के जंगलों में आग लग गई।

सम्बंधित खबरें