उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बी.एड (स्पेशल), एम.एड (स्पेशल) एवं योग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 21 सितम्बर को

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने बी.एड (स्पेशल), एम.एड (स्पेशल), बी.ए योगा एवं एम.ए योगा कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस टेस्ट) की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार ने कहा कि प्रवेश परीक्षा 21 सितम्बर 2025 को आयोजित होगी।

परीक्षा का समय इस प्रकार रहेगा : बी.एड (स्पेशल)

प्रथम पाली: सुबह 09:00 से 11:00 बजे तक
व एम.एड (स्पेशल):
द्वितीय पाली: दोपहर 12:00 से 02:00 बजे तक

बी.ए योगा व एम.ए योगा:
एकल पाली: सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक

परीक्षा नियंत्रक ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों और प्रवेश-पत्र साथ लाना न भूलें। प्रवेश पत्र एवं आवश्यक निर्देश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.uou.ac.in पर उपलब्ध हैं।

सम्बंधित खबरें